खबरिस्तान नेटवर्क। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, इसने 4 दिनों में 14.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 ने 12 दिनों में 78.46 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दो नई फिल्में आने के बावजूद जवान की कमाई अब भी जारी है। 6 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ने पहले दिन 4.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म महज 2.8 करोड़ रुपए ही कमा सकी।
55 करोड़ रुपए के बजट में बनी है फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज को 55 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म ने बिना किसी बड़े क्लैश के बावजूद 2 दिनों में महज 7.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन वीकेंड होने के बावजूद फिल्म का सिर्फ 2.8 करोड़ कमाना, इस बात का संकेत है कि फिल्म को बजट निकालने में दिक्कत हो सकती है।
ठीक 12 दिन बाद 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 आ रही है, जिससे जाहिर तौर पर मिशन रानीगंज की कमाई फीकी पड़ सकती है। ऐसे में अगर फिल्म 12 दिनों में बड़ा कलेक्शन नहीं करती तो 20 अक्टूबर के बाद फिल्म को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
अक्षय की पिछली 5 फिल्मों का कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने धीमी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4.7 करोड़ रुपए कमाए। जबकि इससे पहले रिलीज हुई अक्षय की फिल्म OMG 2 ने 10.26 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। हालांकि अब भी मिशन रानीगंज का ओपनिंग, अक्षय की फिल्म सेल्फी के ओपनिंग कलेक्शन से बेहतर है।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार 6 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग ने 2 दिनों में 2.56 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं इसी तारीख को रिलीज हुई फिल्म दोनों ने पहले दिन सिर्फ 34 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन अब तक नहीं आया है। बता दें कि फिल्म दोनों से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।