ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के बरेली के महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर भयानक हादसा हो गया। एजेंसी के गोदाम में दोपहर के करीब एक बजे भीषण आग लग गई। पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। यह भीषण हादसा सिलेंडर ब्लास्ट होने की वज़ह से हुआ। 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडर में धमाके हो गए।
500 मीटर दूर तक मिले सिलेंडर के टुकड़े
घटना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार करीब डेढ़ घंटे तक कई तेज़ धमाके हुए। हादसा इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर खेतों तक गिरे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे ज्वालामुखी फटा हो। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी गई।
400 सिलेंडर वाले ट्रक से हुआ हादसा
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के घरों को खाली करवाया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि महालक्ष्मी गैस एजेंसी रजऊ परसपुर गांव के बाहर है। करीब दोपहर 12 बजे सिलेंडर से भरा ट्रक अनलोडिंग के लिए गोदाम में खड़ा था। जिसमें करीब 400 सिलिंडर थे। इसी दौरान धमाका हुआ जिसकी वज़ह से आग लगी थी।
नहीं हुई कोई जनहानि
फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस गैस एजेंसी के गोदाम में आग लगी थी, वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर सिर्फ़ चौकीदार और ट्रक चालक ही थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली। जिसके कारण जनहानि होने से बच गई। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। साथ ही में आस-पास के रास्ते भी बंद किए गए हैं।