मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। चारों लोग एक ही परिवार के थे। परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था वहीं नीचे डेयरी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे आग फैल गई। पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स रखे थे जिसके कारण आग और भी बेकाबू हो गई।
एक-साथ पूरे परिवार की हुई मौत
यह घटना नयापुर क्षेत्र की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। तीन फायर ब्रिगेड़ ने आकर आग पर काबू भी पाया लेकिन कर्मचारी दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। फायर ब्रिगेड़ की टीम ऊपर जाने में नाकामयाब रही जिससे कारण सभी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। वह आग लगने का कारण पता करने के कोशिश भी कर रहे हैं।
आग लगने का कारण नहीं लगा पता
एसपी के अनुसार, परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था और पहली मंजिल पर दुकान थी। आग लगने के दौरान पूरा परिवार घर में ही था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर वह आग लगने के कारण का पता कर रही है।
हादसे में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हुई है।