हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबलों को शराब की पेटी खरीदने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शराब खरीदने और सरकारी गाड़ी में उसे रखने का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। यह जवान शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एस्कॉर्ट करने चंडीगढ़ गए थे।
सरकारी गाड़ी में शराब की पेटी रखते हुए वीडियो वायरल हुआ
चंडीगढ़ में शराब की दुकान से सरकारी गाड़ी में शराब की पेटी रखते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
एसआई और तीन कांस्टेबल निलंबित
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप तय हो जाते हैं तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सोलन जिले के और दो सिरमौर जिले की रिजर्व बटालियन कोलर के हैं।अब देखना यह होगा कि जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है और आगे इन पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल, चारों पुलिसकर्मी निलंबित हैं और विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं।
CM को एस्कॉर्ट करने चंडीगढ़ गए थे पुलिसकर्मी
बता दे कि सस्पेंड किए गए जवान बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एस्कॉर्ट करने चंडीगढ़ गए थे। मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला से हेलिकॉप्टर में दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर पाया।उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए सोलन से 4 जवान स्कॉर्पियो गाड़ी में चंडीगढ़ गए थे। इसके बाद CM चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हो गए और जवान सोलन की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चंडीगढ़ के ठेके से शराब खरीदी।