जालंधर के पीपीआर मार्किट में युवक सरेआम बाइक चुराकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक बाइक पर स्टार्ट करता है और अपने साथियों के साथ बैठकर फरार हो जाते हैं। घटना दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है।
बाइक को स्टार्ट को तीनों आरोपी फरार
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर काफी देर से बैठा हुआ होता है। इस दौरान उसके 2 साथी आस-पास लोगों पर नज़र रखे हुए होते हैं। वहीं बाइक पर बैठा युवक दूसरी चाबी से लॉक खोलने में जुटा रहता है। थोड़ी देर के बाद जब युवक बाइक का लॉक खोलने में कामयाब हो जाता है तो बाइक स्टार्ट करके निकल जाता है।
घटना के बाद लोगों में डर
बाइक स्टार्ट करने के बाद युवक अपने दोनों साथियों को बुलाता है। जिसके बाद उसके दोनों साथी आते हैं और बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में डर बैठ गया है। क्योंकि लोगों का कहना है कि वह यहां पर रेस्टोरेंट में खाने-पीने के लिए आते हैं। इस घटना से अब हमें अपनी बाइक और गाड़ियों को लेकर चिंता हो रही है।