ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर पुलिस ने नशा तस्करी और गैर कानूनी हथियारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 किलो 314 ग्राम हेरोईन, 2 किलो अफीम, 1 देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने धनप्रीत कौर ने बताया कि 1 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम ने शक के आधार पर हरपाल सिंह उर्फ पाला को पकड़ा। उसके पास से 5 किलो 56 ग्राम हेरोईन बरामद की। उसी दिन फिर ट्रांसपोर्ट नगर से 3 आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से 2 किलो अफीम बरामद की। तीनों की पहचान सुशील कुमार, मनदीप सिंह और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि 30 जून को मकसूदां-नंदनपुर इलाके में गश्त के दौरान 258 ग्राम हेरोईन, देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। सुशील कुमार और हरजिंदर सिंह के ऊपर पहले से ही केस दर्ज हैं।