PPR मार्किट में बीते दिनों हुई आप नेता की वायरल वीडियो को लेकर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदीप वर्मा के अलावा पंकज वर्मा, सुनील वर्मा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
शराब पिलाने का विरोध करने पर किया हमला
आपको बता दें आप नेता रमन बंटी ने 27 दिसंबर को वह PPR मार्किट गए थे। इस दौरान वहां सरेआम शराब पिलाई जा रही थी। जब उन्होंने इसका विराध किया तो संदीप वर्मा व उसके साथियों ने हमला कर दिया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
पुलिस से की थी कार्रवाई की मांग
रमन बंटी की खून के साथ लहु-लुहान होते की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो के बाद रमन बंटी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिसे लेकर अब पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है।