ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की सरकार ने अचानक सिक्योरिटी वापिस ले ली है। यहां तक कि उन्हें बताया भी नहीं गया कि उनकी सिक्योरिटी क्यों वापिस बुलाई गई है।
एक फोन के बाद चले गए सुरक्षाकर्मी
इस मामले पर जब विधायक रमन अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार ने सिक्योरिटी हटा ली है। हालांकि सरकार ने सिक्योरिटी क्यों हटाई है, इसकी वजह भी नहीं बताई है। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उन्हें फोन आया और वह वापिस जा रहे हैं।
शाम तक वापिस भी आ सकते हैं कुछ
वहीं सूत्रों के मुताबिक शाम 6 बजे तक उनके कुछ सुरक्षाकर्मी वापिस भी आ जाएं। हालांकि पूरी सिक्योरिटी वापिस नहीं आएगी। अपनी सिक्योरिटी वापिस लेने पर विधायक रमन अरोड़ा शाम को मीडिया के सामने आकर अपनी बात सामने रखेंगे।