राजस्थान के धौलपुर जिले में मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मद्देनजर 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। देर रात राज्य में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा बारिश दौसा में हुई।
जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने 28 से 30 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों मे कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों मे अवकाश के आदेश जारी किए है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 27 से 28 जुलाई के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। 29-30 जुलाई को भी भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा, अगले 4-5 दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।