मनी लॉड्रिंग केस में अरेस्ट आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने गिरफ्तारी और रिमांड से जुड़ी अपनी याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापिस ले लिया है। अब वह जमानत के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जा सकते हैं।
40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
जसवंत गज्जनमाजरा के खिलाफ सीबीआई की टीम ने पिछले साल जांच शुरू की थी। 40 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में उनके कई ठिकानों पर रेड की गई थी। रेड के दौरान उनके ठिकानों से 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल और हार्ड ड्राइव जब्त किए गए। इसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है जमानत याचिका
उन्हें ईडी ने 6 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। इससे पहले 29 मई को सुप्रीम कोर्ट ने गज्जनमाजरा को जमानत देने से इनकार कर दिया था।