खबरिस्तान नेटवर्क: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में गंगा नदी में डूबने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। इस पूरी घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं परिवार के एक साथ मौत होने के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
एक साथ नदी में डूबा परिवार
पुलिस सूत्रों की मानें तो बरदह गांव के रहने वाले संजय यादव के परिवार के पांच सदस्य गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करने के दौरान संजय यादव का बेटा अमन राज गहरे पानी में डूबने लग गया। उसको बचाने के चक्कर में उसका बड़ा भाई हर्ष राज भी पानी में डूबने लग गया। दोनों भाई को बचाने के लिए बड़ी बहन शालू भी पानी में डूबने लगी और तीनों बच्चों को बचाने के लिए चाचा और चाची भी पानी में डूबने लगे।
बच्चों की हुई मौत
इसके बाद आस-पास के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद नाविकों ने मौके पर आकर चाचा और चाची को डूबने से बचा लिया लेकिन परिवार के बाकी तीनों बच्चों की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है लेकिन घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।