खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर आज एक सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा आर्मी कैंप के पास टेम्पो के गलत दिशा में चलने और डिजायर कार की ओवर स्पीड के कारण चार गाड़ियों के आपस में टकराने से हुआ है। गाड़ियां आपस में टकराने से पलट गई हैं। आर्मी कैंप में मौजूद जवानों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर कारों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला है। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। आर्मी के जवानों ने अपनी एंबुलेंस से सभी घायलों को डीएमसी अस्पताल में पहुंचाया है। अस्पताल में भर्ती दो लोगों की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है।
कार ने मारी टक्कर
इस दौरान घायल मुकंद ने बताया कि वह अपनी ब्रेजा गाड़ी से दोस्त के साथ नाश्ता करके लुधियाना में जा रहे थे। इसी दौरान पहले टेम्पो और फिर ओवर स्पीड में आ रही डिजायर गाड़ी ने टक्कर मार दी। दूसरी घायल नरेंद्र ने कहा कि वह टेम्पो में सवार था और दूसरी ओर जाने के लिए इंडिकेटर दिया ता। तभी पीछे से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी हालांकि इस सारी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वह हादसे के कारण का पता कर रही है।
हादसे के बाद फिरोजपुर रोड़ पर लगा जाम
इस हादसे के बाद फिरोजपुर रोड पर तीन से चार किलो मीटर तक लंबा जाम भी लग गया है इससे ट्रेफिक में फंसे हुए लोगों का हाल गर्मी से बेहाल भी होने लगा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को केन के जरिए से सड़क किनारे लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाया गया है।