डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ दबिश (Raid) देकर विदेशी करंसी की तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड समेत 4 लोगों को पकड़ा। जिसके बाद 3.55 करोड़ की विदेशी करंसी बरामद हुई है। आरोपियों को DRI ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विदेशी मुद्रा को दुबई भेजे जाने की DRI के अधिकारियों को इनफार्मेशन प्राप्त हुई थी। इसके साथ ही उन्हे यह भी जानकारी मिली थी कि ये पैसा अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है। जिसके बाद DRI तुरंत हरकत में आई और जयपुर व अमृतसर एयरपोर्ट पर दबिश दी। जहां उन्होंने चेकिंग के दौरान ब्रीफकेस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यूरो व अमेरिकी डॉलर किए जब्त
ब्रीफकेस में आरोपी अलग लेयर लगा, उसमें विदेशी करंसी को छिपा कर दुबई ले जा रहे थे। ब्रीफकेस को जब खोला गया तो उसमें 3.55 करोड़ की विदेशी करंसी मिली। जिसमें यूरो व अमेरिकी डॉलर शामिल थे। जिसके बाद DRI ने इन आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के मास्टरमाइंड को भी हिरासत में लिया।