पंजाब के डीजीपी आज गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे जहां उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसान नेता का हाल भी पूछा। आपको बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 20वें दिन है। खनौरी बॉर्डर में अनशन पर बैठे किसान नेता की हालत इस समय बेहद नाजुक है।
किसानों और पुलिस अधिकारियों में होगी बैठक
इस बीच पटियाला के एसएसपी नानक सिंह, एडीजीपी जसकरन सिंह, पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू भी पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, आज किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक भी होगी।
डल्लेवाल की अनशन होगा खत्म
पंजाब के डीजीपी के द्वारा अनशन खत्म करवाने या केंद्र से बात करने का प्रयास भी हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट हो गई है। शनिवार को डीसी और एसएसपी पटियाला ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से भी मुलाकात की थी। इसके बाद अगले दिन ही डीजीपी गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे थे। उन्होंने डल्लेवाल को आमरण अनशन खत्म करवाने का आग्रह किया और केंद्र से बातचीत करवाने की कार्रवाई पर भी बात की।
केंद्र से करवाई जाएगी बात
किसान नेता सुखजीत सिंह ने कहा कि डीजीपी भी वहां पहुंचे हैं और उनके द्वारा डल्लेवाल से मुलाकात भी की जाएगी। केंद्र से बातचीत की संभावना भी की गई है। डीजीपी के काफिले को किसानों ने भी रोका है उन्होंने कहा है कि वहां से सिर्फ सीनियर अधिकारी ही आगे जाएंगे।
पूरे देश में होगा ट्रैक्टर मार्च
वहीं सरवेन पंधेर ने कहा है कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकला जाएगा। 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोको अभियान भी चलाया गया। 18 दिसंबर तक उन्होंने कोई भी जत्था अब दिल्ली से बाहर नहीं जाएगा।