खबरिस्तान नेटवर्क : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 18 साल के एकम सिंह साहनी पुत्र अमरिंदर सिंह साहनी के रूप में हुई है । मृतक पटियाला का रहने वाला था।
कार पार्किंग को लेकर हुई झड़प
जानकारी के अनुसार कार पार्किंग को लेकर एकम सिंह की युवाओं के साथ हुई झड़प हो गई , इस दौरान गोलियां चलाई गई।जिसमें एकम की मौत हो गई। अमरिंदर सिंह साहनी कुछ साल पहले अपने परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे, जहां एकम सिंह अपनी पढ़ाई कर रहा था।
गांव में शोक की लहर
बीती रात 11 बजे जब वह न्यू साउथ वेल्स शहर में कार पार्क कर रहा था, तो वहां मौजूद युवाओं के साथ उसकी बहस हो गई। जिसके बाद युवकों ने एकम सिंह को गोली मार दी और उसकी कार को भी आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही आस्ट्रेलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की। मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।