खबरिस्तान नेटवर्क: देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रह है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली के बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयों का कैलेंडर आ गया है। इस बार दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 11 मई 2025 से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगी। इस दौरान बच्चों को पूरे 51 दिन का लंबा ब्रेक मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई गर्मी की छुट्टियां
वहीं छत्तीसगढ़ में आज से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है । इस बार छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी । इसके साथ ही झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक बंद रहेंगी। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 2 जून तक ही थीं , लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
पंजाब में सामान्य से 35 डिग्री ज्यादा पहुंचा तापमान
पंजाब में इन दिनों काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। आज राज्य में औसत से ज्यादा तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। यह तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है। ऐसे में मौसम विभाग ने इसको सामान्य से ज्यादा बताया है। सबसे ज्यादा तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस पटियाला में दर्ज हुआ है।
आने वाले दिनों में पड़ेगी लू
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ द्वारा जारी किए गए पांच दिन के तापमान के अनुसार, आने वाले दिनों में कई जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। 25 अप्रैल के लिए फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर, मानसा, संगरुर, बरनाला समेत दक्षिणी पश्चिमी पंजाब के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी हुई है। अगले पांच दिनों तक भी लू का अलर्ट जारी रहेगा।