ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। सभी एक सुर में पाकिस्तान और आतंकवाद का विरोध कर रहे हैं। जालंधर में मुस्लिम समुदाय की तरफ से पहलगाम हमले का विरोध किया गया और पुतला फूंका गया। जिससे पूरी दुनिया में एक संदेश जाए कि भारत में सभी धर्मों के लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं और अपनी आवाज उठाएंगे।
धर्म से पहले देश है
रहीम खान ने कहा कि वह सबसे पहले भारतीय है तो ऐसे में धर्म से पहले भारत है। पहलगाम में जो घटना हुई है, वह काफी निंदनीय घटना है। पहलगाम में हुए हमले का मुस्लिम भाईचारे द्वारा विरोध किया गया है और पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। जिससे दुनिया में एक संदेश जाए कि जब भी आतंकवाद की बात आती है तो उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होंगे।
शहीदों के साथ मुस्लिम परिवार
उन्होंने कहा कि शहीद हुए लोगों के परिवार के साथ मुस्लिम भाईचार साथ है। जितना दुख उन्हें है, उतना ही प्रत्येक भारतीय को है। ऐसे में इकट्ठे होकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़े। धर्म सभी का अलग हो सकता है, लेकिन जब भारत की बात आए तो हम सब इकट्ठे है।
भारत ने पाक के खिलाफ लिए 5 कड़े फैसले
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। जिनमें सिंधू जल संधि को निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों की भारत में एंट्री बंद, 48 घंटे के अंदर देश छोड़े पाकिस्तानी नागरिक।