खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले के बाद आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले में शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आतंकी कितनी भी कोशिश कर ले मगर हम भारतीय एक साथ हैं। हम उन्हें हरा देंगे।
भाई को भाई के खिलाफ लड़ाया
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां हालात देखने और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है। मैंने घायलों से मुलाकात की है। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। मेरी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके परिजनों के साथ है।
राहुल बोले- सरकार का फैसला मंजूर
उन्होंने आगे बताया कि सरकार का जो भी फैसला होगा, हमें मंजूर है। आतंकी इस हमले से समाज को तोड़ना चाहते थे। भाई को भाई के खिलाफ लड़वाना चाहते थे, मगर हम सभी भारतीय एक साथ है। आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, उनका मकसद पूरा नहीं होने देंगे। हम सब उन्हें हर देंगे।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कश्मीर पहुच कर पहले मरीजों से मिले फिर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। वे आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ भी मीटिंग करने वाले है। जिसके बाद वे दिल्ली वापिस रवाना हो जाएंगे।