खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर की मकसूदा में नई सब्जी मंडी की पार्किंग व्यवस्था और फड़ियों से यूजर्स चार्ज वसूलने संबंधी मामले में पंजाब मंडी बोर्ड से 2025-26 का ठेका हासिल करने वाली होशियारपुर की नरिंदर सिंह कंपनी ठेके की शुरुआत से ही मंडी में धक्केशाही कर रही है। ठेकेदार कंपनी की धक्केशाही के विरुद्ध लामंबद हुए जिम्मी कालिया कंपनी के आढ़ती नेता महिंदरजीत सिंह बत्रा वरिष्ठ आढ़ती गोल्डी खालसा, मोनू पुरी, डिंपी सचदेवा, परवेश कुमार, मदन गिरधर, राजीव धमीजा, हेमंत नारंग ने मार्केट कमेटी के सचिव रुपिंदर सिंह और चेयरमैन गुरपाल सिंह को अपना मांग पत्र सौंपते हुए कंपनी का ठेका रद्द करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में हम परसों कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिंह भगत से भी मिले थे। कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर से इस बारे में बात भी की थी और उन्होंने हमें आश्वासन दिलवाया था कि वह इस मामले एक्शन लेंगे लेकिन आज तक कॉन्ट्रैक्टर हमसे पैसे ले रहे हैं। आज तक अधिकारियों की ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया और ठेकेदार अधिक पैसे वसूल रहा है
.jpeg)
तिगुणे चार्ज ले रही है कंपनी
इस दौरान आढ़ती शट्टी बत्रा गोल्डी खालसा ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड के द्वारा जारी ठेके के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार कंपनी मंडी में आने जाने वाले वाहनों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। इसके साथ ही वह निर्धारित रेटों से तिगुणे चार्ज वसूल कर रहे हैं। आढ़ती मोनू पुरी, डिंपी सचदेवा, परवेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार के कारिंदे मंडी में रिटेल कारोबार करने वाली फड़ी संचालकों से भी धक्केशाही करते हुए मनमानी वसूली कर रहे हैं। आढ़ती समूह ने कहा कि पूरी मंडी में रोज 1200 के करीब फड़ियां लगती हैं जिनमें से 800 के करीब फड़ियां विभाग के द्वारा स्थापित रिटेल मार्केट में लगती हैं। ठेकेदार की मनमानी वसूली के कारण सभी फड़ी कारोबारी अपना कारोबार बंद करके मंडी में हड़ताल करने पर आ रहे हैं और वे ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आढ़ती समूह से बार-बार साथ देने की अपील भी कर रहे हैं। आढ़ती शंटी बत्रा, गोल्डी खालसा ने कहा कि ठेकेदार की धक्केशाही के विरोध में सभी आढ़ती एकजुट हैं और सभी कारोबारी राजनीति से ऊपर उठकर मंडी की भलाई चाहते हैं इसी वजह से वह ठेके की शुरुआत से ही बार-बार मार्केट कमेटी को ठेकेदार द्वारा मंडी में करने वाली नाजायज वसूली को रोकने की अपील कर रहे हैं। आढ़ती समूह ने कहा कि है विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार कंपनी के करिंदों के द्वारा मनमानी वसूली की काटी हुई रसीदों को वीडियो सहित सारे सबूत भी दिए हैं।
.jpeg)
सभी सबूत देने के बाद भी पंजाब मंडी बोर्ड की मार्केट कमेटी के अधिकारी ठेकेदार पर पूर्ण कार्रवाई करने की जगह मात्र नोटिस जारी करके और कुछ जुर्माना लगाकर खानापूर्ति ही कर रहे हैं। आढ़ती समूह ने कहा कि ठेकेदार कंपनी द्वारा मंडी में नाजायज वूसली करने हेतु बाऊंसरी का भी सहारा लिया है और रिटेल फड़ी वालों को मुंह बंद रखने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
नहीं हो रहा कोई एक्शन
ठेकेदार कंपनी की गुंडागर्दी के खिलाफ आढ़ती समूह ने जिला प्रशासन के प्रमुख डिप्टी कमिश्नर से भी संपर्क किया था। उन्होंने समाधान की मांग की थी लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण ठेकेदार पर ठोस कार्रवाई न होने के कारण ठेकेदार के कारिदों की मनमानी चल रही है। आढ़ती समूह का कहना है कि पंजाब मंडी बोर्ड के द्वारा ठेके के नियमों अनुसार, ठेकेदार यदि विभाग के नियमों का गलत इस्तेमाल करता है तो विभाग उसको तीन बार नोटिस देकर ठेका रद्द भी कर सकता है। आढ़ती समूह ने कहा कि ठेकेदार कंपनी की समस्या के समाधान हेतु 16 मेंबरी कमेटी का गठन भी किया था लेकिन कमेटी गठन के बाद ठेकेदार कंपनी की मनमानी बंद नहीं हो पाई है। आढ़ती समूह के मार्केट कमेटी अधिकारियों को जल्दी ठेका रद्द करने की कार्रवाई शुरु करने की मांग की और चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि विभाग ने जल्दी समस्या का हल नहीं किया तो ठेकेदार कंपनी के सारे सबूत माननीय अदालत में पेश करके कार्रवाई करवाई जाएगी।