ऑस्ट्रेलिया की संसद में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर एक बिल पेश किया गया है। ऐसे में जल्द ही 16 साल के कम उम्र बच्चों के फेसबुक, इंस्टग्राम, टिकटॉक, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म चलाने पर बैन लग सकता है। बिल के मुताबिक, अगर बच्चों को सोशल मीडिया का अकाउंट रखने से रोकने में पेरेंट्स नाकाम रहते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में दुनिया का पहला ऐसा बिल पेश किया। इस बिल के मुताबिक, सुरक्षा तय करने की जिम्मेदारी माता-पिता या बच्चों की जगह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की होगी। उन्होंने संसद को बताया बहुत से युवा ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए सोशल मीडिया नुकसानदायक हो सकता है।
66% ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने देखा हारिकारक कंटेट
उन्होंने बताया कि 14 से 17 साल की उम्र के लगभग 66% ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने ऑनलाइन बहुत हानिकारक कंटेट देखा है, जिसमें नशीली दवाओं का इस्तेमाल, आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाना शामिल है। ऐसे में अकाउंट रखने से रोकने में नाकाम रहते हैं तो उन पर 32.5 मिलियन डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
वहीं, इस बिल को लेबर पार्टी और विपक्षी लिबरल पार्टी का समर्थन हासिल है। इसमें माता-पिता की सहमति या पहले से मौजूद अकाउंट को कोई छूट नहीं दी जाएगी। कानून बनने के बाद, प्लेटफॉर्म के पास बैन को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का समय होगा।
ब्रिटिश सरकार लगा रही बैन
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर ब्रिटिश सरकार भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के टेक्नोलॉजी सेक्रेटरी पीटर काइल का कहनाहै कि वह ऑनलाइन सुरक्षा तय करने के लिए जो भी करना होगा करेगे। खाततौर पर बच्चो के लिए।
भारत समेत कई देश कर चुके एडवाइजरी जारी
भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में सोशल मीडिया के जरिए डीपफेक, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्राड जैसे कई मामले सामने आते रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में भारत सरकार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी। इसमें उनसे डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फैलने वाली गलत इन्फॉर्मेशन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों का पालन करने को कहा गया था।
बॉलीवुड एक्ट्रस की बन चुकी डीपफैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक टेक्नोलॉजी और डिजिटल अरेस्ट के खतरों पर बात कर चुके हैं। पिछले साल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर अमिताभ बच्चन से लेकर खुद रश्मिका मंदाना तक ने हैरानी जताई थी।