ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर लड़की की पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है। क्योंकि उसने पोस्ट में जो बातें लिखी हैं वह हर युवा और स्टूडेंट के दिल को छू रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट बिस्मा ने लिखा कि पढ़ाई में टॉप करने के बाद भी उसे कहीं भी इंटर्नशिप नहीं मिली है। यह पोस्ट देश के हजारों युवाओं का दर्द बयां कर रहा है।
गोल्ड मेडल के बावजूद नहीं मिल रही इंटर्नशिप

बिस्मा ने बताया कि उसके पास 50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल और वह क्लास टॉपर भी रही है। बावजूद इसके इंटर्नशिप नहीं मिल रही, अलग-अलग कंपनियों ने उसे रिजेक्ट कर दिया। जिस कारण वह काफी परेशान हो गई है। उसे इस बात को समझने में काफी समय लग गया कि सिर्फ नंबर अच्छे होने से कुछ नहीं होता असली फर्क तो स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज से होता है।
हजारों स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द
बिस्मा का पोस्ट वायरल होने के बाद हजारों स्टूडेंट्स ने कमेंट करके अपनी कहानियां शेयर करनी शुरू कर दी। ज्यादातर स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, हालांकि वह कॉलेज में गोल्ड मेडल तक जीत चुके हैं। तो वहीं कईयों ने कहा कि प्रैक्टिकल और स्किल्स के बिना डिग्री होना बेकार है।