अमेरिका में कमाने गए एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 20 साल के युवराज सिंह के रूप में हुई। युवराज गुरदासपुर के गांव धारीवाल का रहने वाला था।
डेढ़ साल पहले गया था विदेश
युवराज रोजी रोटी के लिए विदेश गया था। मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक लहर दौड़ गई, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। युवराज सिंह डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था। परिवार का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर बेटे को अमेरिका भेजा था। मृतक युवराज सिंह के चाचा अजीत सिंह ने सरकार और NRI लोगों से अपील की है कि वे युवराज सिंह के शव को भारत लाने में मदद करें ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।
22 अगस्त - अमेरिका के फ्लोरिडा में 2 पंजाबी नौजवानों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान 25 साल के अमनदीप सिंह और 21 साल के साहिलप्रीत सिंह के रूप में हुई। अमनदीप होशियारपुर का रहने वाला था, जबकि साहिल कपूरथला के मसिता गांव का रहने वाला था।
दोनों एक साथ रहते थे
अमन और साहिल दोनों अमेरिका में वर्क परमिट पर गए थे। दोनों ही एक स्टोर में काम करते थे और एक साथ ही रहते भी थे। मंगलवार को एक कम्यूनिटी सेंटर के स्विमिंग पूल में दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।