पंजाब में इस समय काफी ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके अलावा स्कूली छात्रों की भी छुट्टियां खत्म होने वाली है। आपको बता दें कि पंजाब के स्कूलों में 31 दिसंबर तक विंटर्स वेकेशन का ऐलान किया गया था लेकिन अब बढ़ती ठंड के कारण बच्चों की छुट्टियां बढ़ सकती है।
पंजाब सरकार बढ़ाएगी छुट्टियां
बढ़ती ठंड के कारण पंजाब सरकार छुट्टियां बढ़ा भी सकती हैं। यदि सरकार छुट्टियां बढ़ाएगी तो यह बढ़ोतरी कितने दिनों तक होगी इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आई है। ठंड को देखते हुए पेरेंट्स और टीचर्स भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं हालांकि छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
हरियाणा में भी बढ़ाई गई छुट्टियां
मौसम को देखते हुए हरियाणा के स्कूलों में 1 से लेकर 15 जनवरी तक छुट्टियों को ऐलान कर दिया गया है। यहां पर अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे। ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में भी बच्चों की छुट्टियां बढ़ सकती हैं।