खबरिस्तान नेटवर्क: शुक्रवार को ईरान के मध्य इस्फहान प्रांत के नतांज क्षेत्र में भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता 5 बताई जा रही है। यह इलाका ईरान के महत्वपूर्ण परमाणु संयंत्रों में से माना जाता है। नतांज परमाणु संयंत्र के पास में स्थित है। ऐसे में भूकंप आने से स्थानीय लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि भूकंप के कारण नतांज परमाणु संयंत्र को कोई नुकसान हुआ है या नहीं। इस भूकंप के बाद शुरुआती रिपोर्ट में भी कोई नुकसान होने का नहीं पता चला है। वहीं स्थानीय मीडिया और अधिकारियों की मानें तो भूकंप के कारण आस-पास के गांव की कई आवासाीय इकाईयों की खिड़किया टूट चुकी हैं।
नहीं हुआ किसी को कोई नुकसान
स्थानीय मीडिया और अधिकारियों की मानें तो भूकंप के चलते आस-पास के गांव की कई आवासीय इकाइयों की खिड़कियां टूट गई हैं वहीं भूकंप की तीव्रता के बाद खास बात यह है कि अभी तक किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि भूकंप का असर नतांज परमाणु संयंत्र पर हुआ है या फिर नहीं। नतांज परमाणु संयंत्र ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक खास हिस्सा है। यहां पर यूरेनियम संवर्धन जैसी संवेदशनशील एक्टिविटीज भी होती है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई घटनाएं हुई है लेकिन अभी तक संयंत्र में कोई गंभीर नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
आस-पास के गांव में थोड़ा-बहुत नुकसान
ईरान के इस्फहान प्रांत में ऐसे कई गांव है तो नतांज क्षेत्र के पास में स्थित हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं अधिकारियों ने यह साफ भी किया है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है लेकिन कुछ गांव में आवासीय इकाईयों की खिड़कियां टूट चुकी है और घरों में हल्का नुकसान भी हुआ है लेकिन राहत कार्य शुरु हो चुका है और अधिकारियों के द्वारा कड़ी निगरानी भी की जा रही है।
इसलिए आता है ईरान में भूकंप
भूकंप आने के बाद विशेषज्ञों के द्वारा और भूकंप के आने की संभावना भी जताई जा रही है। इस क्षेत्र में पहले भी भूकंपीय गतिविधियां देखी गई हैं। यह इलाक भूकंप के लिहाज से बहुत ही सेंसिटिव माना जाता है। ईरान में भूकंप आने का कारण यह भी है कि यह देश दो मुख्य टेक्टोनिक प्लेटों में स्थित है इसलिए यहां पर भूकंप आना आम है।