खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए हैं। ऐसे में फिरोजपुर कैंट एरिया और सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट की रिहर्सल शाम 07 बजे होगी। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा ने दी है।
आज शाम को होगी सिविल डिफेंस सायरन की जांच
इस बारे में बात करते हुए डी.सी ने कहा कि आज शाम को 07 बजे से लेकर 07.15 बजे तक सिविल डिफेंस के सायरन की जांच की जाएगी क्योंकि कल ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से पहले सायरन बजेंगे ताकि लोग सायरन की आवाज सुनकर अपने घरों की लाइटें बंद कर लें। वहीं ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल कल रात 09 से 09:30 की दौरान होगी इसको लेकर डी.सी ने पैनिक न होने की अपील भी की है।
पंजाब के इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
पंजाब के जिन जिलों में मॉक ड्रिल होगी उनकी लिस्ट आ गई है। जानकारी की मानें तो पंजाब में अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, हलवारा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.एस.नगर) अबोहर, फरीदकोट, रोपड़, संगरुर के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी कल सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट होगा। इस दौरान लोगों को बहुत अलर्ट रहने की जरुरत है और प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी करना होगा। इस दौरान लोग प्रशासन का साथ दें और बिल्कुल भी न घबराएं।
क्या होता है मॉक ड्रिल में?
मॉक ड्रिल में नागरिकों को युद्ध के दौरान खुद का बचाव करने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही हवाई हमलों के चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे इलाके के ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को हमले के दौरान बचाना। लोगों से जगह खाली करवाना और उन्हें सुरक्षित जगह लेकर जाना। यह सब मॉक ड्रिल में करवाया जाता है।
54 साल बाद हो रही है देश में मॉक ड्रिल
देश में आखिरी बार मॉक ड्रिल साल 1971 में 54 साल पहले हुआ था। उस दौरान भी भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव पैदा हो गया था। जिस कारण देश में मॉक ड्रिल करवाई गई थी। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई छिड़ी थी और भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने सरेंडर किया था जोकि दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा आर्मी सरेंडर था। इस लड़ाई के बाद ही बांग्लादेश बना था।
इस कारण पैदा हुआ तनाव
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ है। दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी थी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से देश के लोग में गुस्सा है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ऊपर पानी रोकने, आयात समेत कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं।