हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। इसी क्रम में 1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है। आज (1 जुलाई)सिलेंडर का रेट करीब 58.50 रुपये घटा दिया है , जिससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है।
इस बार 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह स्थिर हैं।
सस्ते हुए LPG सिलेंडर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1665 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1723.50 रुपये थी।
इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती के बाद अब यह 1769 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1826 रुपये था. इसके अलावा मुंबई में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1616.50 रुपये और 1823.50 रुपये हो गई है ।