खबरिस्तान नेटवर्क: ईरान और इजराइल में चल रहे संघर्ष के बीच अब बीती रात यानी शुक्रवार को 290 भारतीय नागरिक दिल्ली में लौट चुके हैं। इनमें से ज्यादातर कश्मीर के छात्र हैं। इसके अलावा कुछ दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के भी हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि इन 290 में से 190 कश्मीर के छात्र हैं। इससे पहले 19 जून को 110 छात्र आर्मेनिया और दोहा के रास्ते भारत में पहुंचे थे। दो बाकी फ्लाइट्स आज यानी शनिवार को आएगी।
वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के लगाए नारे
ईरान से दिल्ली पहुंचे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान कुछ लोग भावुक भी हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वहीं कुछ लोगों ने जमीन पर माथा टेककर शुक्रिया भी अदा किया। तेहरान से नई दिल्ली के लिए विमान ने भरी उड़ान तेहरान के इमाम खोमैनी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 290 भारतीय नागिरकों को लेकर माहान एयर के इस विान ने (फ्लाइट नंबर W 5071) भारतीय समय के अनुसार, शुक्रवार शाम को 6:30 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। यह विमान देर रात 11:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।
भारत में आकर मिला लोगों को सुकून
ईरान से भारत में आई एलिया बतूल ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि - 'मेरा परिवार बहुत ही परेशान था यहां आकर हमें सुकून मिला भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें वहां कोई भी समस्या नहीं हुई क्योंकि हमारे दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया'।
सैयद मंसूर हुसैन नाम के व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि - 'सभी ने भारत मां की सरजमीं पर आकर सजदा किया। भारत सरकार का बहुत धन्यवाद मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं'।
चार्टर फ्लाइट्स के जरिए लाए जाएंगे भारत
ईरान ने एयरस्पेस खोला इसमें 1000 भारतीयों को निकालेगा ईरान ने एयरस्पेस पर लगी पाबंदी को हटाकर भारत के करीब 1000 नागरिकों को निकालने की इजाजत दे दी है। इसमें से ज्यादातर छात्र हैं जिन्हें ईरान की राजधानी से तेहरान से माशहद लाया गया था। अब इन्हें तीन चार्टर फ्लाइट्स के जरिए भारत में लाया जाएगा। ये फ्लाइट्स ईरानी एयरलाइन माहान चलाएगी।
ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत की गई है व्यवस्था
भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत इसकी व्यवस्था की गई है। ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जवान हुसैनी ने बताया कि जरुरत पड़ी तो आने वाले दिनों में और फ्लाइट्स भी चलाई जा सकती है।