खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के जालंधर के लोहियां इलाके में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सुल्तानपुर लोधी-डल्ला मुख्य मार्ग पर बन रही नई सड़क के कारण तारों को ऊपर उठाया जाना है जिस कारण 66 के.वी. स्टेशन लोहियां, 66 के.वी. स्टेशन सिंदढ़ और 66 के.वी. स्टेशन मेहराजवाला के अंतर्गत आने वाले सभी फीडरों पर आज 29 अप्रैल को बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा पंजाब के खन्ना में भी बिजली कटौती की खबरें हैं।