खबरिस्तान नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन मिथुन एक बार फिर सुर्खियों में बन गए हैं। एक्टर को हाल ही में बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) की ओर से एक्टर को लीगल नोटिस जारी हुआ है। मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप लगा है कि उन्होंने मलाड स्थित प्लॉट पर अवैध तौर पर निर्माण करवाया है। नोटिस में ये भी साफ किया है कि यदि प्रॉपर्टी मालिक की ओर से संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिलता तो अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी हालांकि मिथुन ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।
प्लॉट के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती
10 मई को नगर निगम की ओर से 101 प्रॉपर्टी की सूची बनाई गई है। इसमें से मलाड स्थित एरंगल गांव के हीरा देवी मंदिर के पास में स्थित वो प्लॉट भी शामिल है जिसके मालिक मिथुन चक्रवर्ती हैं। बीएमसी का आरोप है कि उस जगह बिना अनुमति के ग्राउंड प्लस मेजनाइन फ्लोर वाले 2 स्ट्रक्चर एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और 10 बाय 10 की 3 अस्थायी यूनिट बनाई गई है। इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी की पट्टियां, कांच की दीवारें और एसी शीट्स की छतें भी इस्तेमाल हुई जो कि गैरकानूनी है। बीएसमसी के द्वारा जारी किए गए लीगल नोटिस के अनुसार, यदि प्रॉपर्टी मालिक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ धारा 475A के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई होगी और अवैध निर्माण भी तोड़ा जाएगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने दी सफाई
लीगल नोटिस भेजे जाने की खबरे में मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने कोई भी अवैध निर्माण नहीं करवाया है और मेरे पास कोई अनधिकृत सरंचना भी नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपना जवाब भेज रहे हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के पास कई आलीशान बंगले, होटल्स और खेती की जमीनें है। कोलकाता स्थित घर के अलावा मुंबई में भी उनके 2 बंगले हैं। मिथुन ने अपना पहला घर बांद्रा में खरीदा था जब वे बॉलीवुड के स्टार बने तब उन्होंने मुंबई के मड आईलैंड में 1.5 एकड़ की जमीन पर आलीशान बंगला बनाया। आज इस बंगले की कीमत 45 करोड़ बताई जाती है। मुंबई के अलावा ऊटी में भी एक्टर का फार्महाउस है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। मिथुन को गार्डनिंग का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने अपने घर के चारों ओर पेड़-पौधे लगाकर ग्रीनरी बनाई हुई है।
कई लग्जरी होटल्स के मालिक हैं एक्टर
आपको बता दें कि एक्टर होने के साथ-साथ मिथुन बिजनेसमैन भी हैं। वह मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के सीईओ हैं। वह लग्जरी होटल्स का बिजनेस करते हैं। ऊटी में उनके होटल मोनार्क में 59 कमरे, चार लग्जरी सुइट्स, एक फिटनेस सेंटर और एक इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे बड़े शहरों में भी उनके लग्जरी होटल्स हैं।