लुधियाना से एक बहुत ही दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक लड़की ने 8वीं मंजिल से छलांक लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से पहले लड़की कोर्ट परिसर में मोबाइल पर किसी के साथ ऊंची आवाज में झगड़ा कर रही थी। झगड़ा करने के कुछ देर बाद ही उसने ऊपर से छलांग लगा डाली। इस पूरी घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।
नहीं हो पाई युवती की पहचान
हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उस युवती को तुरंत कार से अस्पताल में पहुंचाया लेकिन जब तक वह अस्पताल में पहुंची उसकी मौत हो गई थी। इस पूरी घटना के बाद अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि वह किस केस के कारण कोर्ट में आई थी।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा युवती के मोबाइल से भी सबूत ढूंढने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पुलिस कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर लगा हुआ सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़की कोर्ट में अकेली आई थी या फिर किसी के साथ।