ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे में 3 की मौत
पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शुभम, रुबीना, सौरभ पांडे के रूप में हुई है, जबकि मानवेंद्र गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।