खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के फिल्लौर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। फिल्लौर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर कुछ लोगों ने गलत स्लोगन लिख दिए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो आतंकी गुरपतवंत पन्नु ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली है। वीडियो में पन्नू ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस दौरान पन्नू ने कहा कि फिल्लौर के नंगल में बनी बाबा साहेब की मूर्ति पर स्लोगन उन्होंने ही लिखे हैं।
भड़के एससी भाईचारे के लोग
पन्नू ने इस दौरान 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्मदिन पर पंजाब भर में मूर्ति उतारने के लिए भी कह दिया है। ऐसे में उनकी बात सुनकर एससी भाईचारे के लोग गुस्सा भर गए हैं। दलित भाईचारे ने यह कह दिया है कि बाबा साहेब की मूर्ति पर गलत नारे लगाने के लिए वह कड़ी निंदा भी करते हैं। उन्होंने इस मामले में प्रशासन को चेतावनी भी दे दी है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में ऐसे ही बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान होता रहा तो आने वाले समय में बसपा पार्टी तीखा प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि आज ईद के मौके पर पवित्र भाईचारे की बधाई देते हुए सभी धर्मों को आपस में भाईचारा बनाए रखना चाहिए। बाबा साहेब की मूर्ति पर लिखे गए स्लोगन को लेकर पुलिस को उन्होंने शिकायत भी दे दी है। एससी भाईचारे के लोगों ने पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।
एसएसपी ने दिया बयान
घटना के बाद मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंड गांव में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जो मूर्ति लगी है वो शीशे से ढकी है उस पर कुछ शरारती लोगों ने गलत शब्द लिखे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एफआईआर दर्ज भी की गई है। आस-पास के सीसीटीवी देख रहे हैं। कुछ सबूत मिले हैं उसके जरिए मामले को ट्रेस करके आरोपी काबू भी कर लिए जाएंगे। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करने के लिए शरारती लोगों के द्वारा यह काम किया गया है। इस मामले में जल्दी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा और कोई भी पंजाब का माहौल खराब नहीं कर पाएगा।
आपको बता दें कि बाबा साहेब की मूर्ति पर अप शब्द लिखने के बाद ईद के मौके पर गांव नंगल में माहौल बहुत गरमा चुका है। इसके बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन चुका है लेकिन मामला गरमाने के कारण पुलिस ने लिखे हुए शब्द मिटा दिए हैं। वहीं जैसे-जैसे वीडियो वायरल होता जा रहा है माहौल और बिगड़ रहा है।