खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के फिल्लौर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर अपशब्द लिखने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरप्रीत सिंह विर्क ने कहा कि कुछ समय पहले फिल्लौर में जब बाबा साहेब की प्रतिमा पर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर आरोपियों ने कुछ खालिस्तान के नारे लिखे थे। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 19 साल के तेजपाल सिंह उर्फ पाली के तौर पर हुई है। आरोपी के पिता का नाम सरबजीत सिंह है और वो मोहल्ला रंजीत नगर नकोदर का है। दूसरा आरोपी भी 19 साल का है उसका नाम कार्तिक और पिता का नाम सुरिंदर पाल है। वह भी तेग बहादुर नगर नकोदर का रहने वाला है। तीसरा आरोपी का नाम वीर सुखपाल सिंह और पिता का नाम गुरमेल सिंह है। वह खानपुर धड्डा थाना सदर नकोदर का रहने वाला है।
तीनों आरोपी हैं डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट
अमेरिका में रहने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू, कनाडा में रहने वाले बलकर्ण सिंह पिता का नाम बलकर्ण सिंह और पुत्र अवतार सिंह खानपुर धड्डा थाना सदर नकोदर और यूके में रहने वाले जसकर्ण सिंह उर्फ बावा पिता का नाम अवतार सिंह जो कि खानपुर धड्डा थाना सदर नकोदर के रहने वाले हैं उनकी गिरफ्तारी बाकी है। आपको बता दें कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं वो तीनों ही विद्यार्थी हैं। तीनों डीएवी कॉलेज में पढ़ रहे हैं वहीं 19 साल का तेजपाल 12वीं पास है। इन तीनों को ही पन्नू ने पैसों का लालच देकर घटना का अंजाम देने के लिए कहा था।
एसएसपी ने दिया बयान
इस मामले पर एसएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में उन्हें पता चला कि बीर सुखपाल, बलकरण सिंह का चचेरा भाई है जो कि कनाडा में रह रहा है। बलकरण सिंह ने अपने भाई जसकर्णप्रीत के जरिए तेजपाल और कार्तिक को इस काम करने के लिए प्रेरित किया। बलकरण सिंह ने ही बीर सुखपाल सिंह के खाते में पैसे भेज और इन्होंने एक साथ मिलकर स्टेट पब्लिक स्कूल, नेशनल कॉलेज नकोदर और जालंधर बाईपास के पास एक ट्रक जूनियर के पास अपशब्द लिखने का काम किया था। वहीं अपशब्द लिखने के संबंध में पोस्टर लगाकर उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए बलकरण सिंह के जरिए गुरपतवंत पन्नू को भेजी। उसने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सांप्रदायिक नफरत फैलाने का काम किया।
कोर्ट में किया जाएगा पेश
जांच में यह सामने आया है कि बलकरण सिंह के खाते में 25 हजार रुपये की एक ट्रांसजेक्शन हुई है। इस दौरान लोगों में आपसी भाईचारे का विवाद भी पैदा हुआ है। वहीं आरोपी कॉलेज बी-ए पार्ट-1 का स्टूडेंट है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड भी हासिल करवाया जाएगा।