खबरिस्तान नेटवर्क: भारतीय सरकार ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अमेरिका की हिरासत में मौजूद 295 और भारतीय प्रवासियों को जल्दी ही वापिस भेजा जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी जनवरी 2025 से अब तक करीबन 388 भारतीय नागरिकों को उनकी नागरिकता की पुष्टि करने के बाद अमेरिका से निकाला जा चुका है।
विदेश मंत्री ने साझा की जानकारी
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने खुद अमेरिका के इन लोगों के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने उन लोगों को बारे में बताया है जो अब अमेरिका आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के द्वारा हिरासत में रखे गए हैं। ऐसे में विदेश मंत्री ने उन सभी को निकालने का आदेश दिया है। भारत सरकार अब उनकी नागरिकता से जुड़ी जानकारी भी निकाल रही है।
ऐसे में जो भारतीय अमेरिका में गए हैं उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है इसे लेकर सभी की चिंता बढ़ चुकी है। इसके अलावा हथकड़ी लगाकर जिन भारतीयों को वापिस भेजा जा रहा है उन्होंने भी संसद में हंगामा खड़ा कर दिया है।