जांलधर नगर निगम के वार्ड नंबर 64 इलाका निवासियों ने पूर्व मेयर जगदीश राजा को एक बार फिर से जीताने के लिए ठान ली है। इलाका निवासियों का कहना है कि वार्ड के कामों और समस्याओं के निपटारे के लिए हमें कोई और नहीं बल्कि जगदीश राजा को जीताना है। क्योंकि इलाके की बेहतरी के लिए उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है। क्योंकि लोगों ने पंजाब में आप सरकार के कामों देखा है और इसीलिए वह भरोसा दिखा रहे हैं।
भाजपा-कांग्रेस आपस में उलझे
अगर वार्ड नंबर 64 से दूसरे उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा के राजीव ढींगरा लोगों का मन जीतने की कोशिश कर रहे हैं। पर सभी जानते हैं कि भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और वह आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। जिस कारण पार्टी ने ही 12 नेताओं को बाहर किया। लोग ऐसे उम्मीदवार को चुनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष ढल्ल की बात करें तो इलाका निवासियों का कहना है कि आधे से ज्यादा लोगों को उनके बारे में पता ही नहीं है। वह सिर्फ चुनावों में ही दिखाई दे रहें हैं, उससे पहले वह एक बार भी इलाके की समस्याओं की सुध लेने नहीं आए हैं। जिस वजह से सुभाष ढल्ल भी मुकाबले में ज्यादा मजबूत नहीं दिखते हैं