इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में होने वाला है। 6 दिसंबर को खेले जाने वाले इस मैच की टीम इंडिया जमकर तैयारी भी कर रही है। ये मैच पिंक बॉल के साथ होगा लेकिन टीम इंडिया ने हाल ही में एडिलेट में ओपन प्रैक्टिस सेशन भी किया था परंतु अब फैंस को भारतीय टीम के इस प्रैक्टिस सैशन में आने से बैन कर दिया गया है। आखिरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला भी लिया है। अब इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे सुनकर सब हैरान हो गए हैं। खिलाड़ियों
खिलाड़ियों को लेकर किए गए भद्दे कमेंट्स
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूरी तरह से गलत था, ऑस्ट्रेलियाई सेशन के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं थे लेकिन भारतीय प्रैक्टिस सेशन में करीब 3,000 लोग पहुंच गए। किसी को भी इतने लोगों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। सिडनी टेस्ट मैच जो सीरीज का आखिरी मैच था उससे पहले भी एक ओपन प्रैक्टिस सोशल होने वाला था लेकिन अब उसको कैंसिल कर दिया गया है क्योंकि इस दौरान खिलाड़ियों को भद्दे कमेंट्स किए और असंवेदनशील टिप्पियां भी की गई।
शुभमन गिल को भीड़ ने घेरा
वहीं दूसरी और मैदान में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि फैंस ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को छक्के मारने के लिए भी उकसाया। कुछ फैंस ने तो रोहित पंत की फिटनेस पर अभद्र बातें भी कह दी और उनकी बॉडी शेमिंग की। वहीं शुभमन गिल और विराट को भीड़ ने लगभग घर लिया था। कुछ लोग इस दौरान अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर लाइव कर रहे थे और बल्लेबाज जब खेल रहे थे तो जोर-जोर से बातें कर रहे थे। एक फैन तो खिलाड़ियों को गुजराती में हाय बोलने के लिए बोल रहा था। इन्हीं सब के चलते बीसीसीआई ने फैंस की एंट्री पर अब लगा दी।