story of the film Mere Husband Ki Biwi is full of confusion and fun : अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तीनों सितारे खूब उथल-पुथल मचाते नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी ढेर सारी उलझन और मस्ती से भरी हुई है। इसमें अर्जुन कपूर, दो बीवियों के चक्कर में गोल-गोल घूम रहे हैं। मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की।
अर्जुन कपूर के वेडिंग प्लांस
ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं। इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'जब होगी तब आप सबको बता दूंगा। आज तो फिल्म की डिस्कशन है और फिल्म को सेलिब्रेट करने का मौका है। मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बात कर ली है।
वैसे भी मुझे कोई झिझक नहीं
और वैसे भी मुझे कोई झिझक नहीं होगी (अपनी शादी के बारे में बताने में), आप सब जानते हो मैं कैसा इंसान हूं। अभी मुझे मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करने दीजिए फिर जब मेरी बीवी का वक्त आएगा। हम सही वक्त पर बात कर लेंगे उसके बारे में।
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। इसकी कहानी अर्जुन कपूर के किरदार और उसकी दो बीवियों के इर्द-गिर्द घूमती है। अर्जुन की पहली पत्नी है भूमि पेडनेकर, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है।
ट्राइएंगल नहीं बल्कि फुल सर्कल
उसको आखिरी बात यही याद है कि अर्जुन ने उसे प्रपोज किया था तो वहीं दूसरी तरफ है रकुल प्रीत सिंह, जिससे अर्जुन कपूर के किरदार की शादी होने वाली है। दोनों लड़कियों के चक्कर में फंसे बेचारे अर्जुन की जिंदगी का ये ट्राइएंगल नहीं बल्कि फुल सर्कल बन चुका है।