ख़बरिस्तान नेटवर्क : महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सनोज मिश्रा के खिलाफ गाजियाबाद में लड़की ने रेप केस दर्ज कराया था। आरोप हैं कि डायरेक्टर ने लड़की को फिल्म में हिरोइन के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए थे।
3 बार करवाया गर्भपात
पुलिस शिकायत के मुताबिक पीड़ित लड़की ने सनोज पर आरोप लगाया है कि उसने फिल्म में हिरोइन बनाने के बहाने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही वह लिव इन रिलेशन रहने के दौरान उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया गया। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की शिकायत दी है।
हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
इस मामले के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका डाली थी। पर कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम थाने की पुलिस ने गाजियाबाद से सनोज को गिरफ्तार कर लिया।
मोनालिसा को लेकर बना रहे हैं फिल्म
आपको बता दें कि महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने वाली महेश्वर की मोनालिसा अपने लुक्स को लेकर काफी वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर उनके नैन-नक्श की लोगों ने खूब तारीफ की थी। जिसके बाद सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी। मोनालिसा द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाती नज़र आएंगी।