Price of This 8 Seater is half that of Fortuner, but the size is as much as these SUV : भला किसे फुल साइज SUV पसंद नहीं, हर कोई Toyota Fortuner को पसंद करता है लेकिन कीमत देखने के बाद बहुत से लोग इस एसयूवी को खरीदने का अपना इरादा बदल लेते हैं। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं। हम आज आप लोगों को बताएंगे कि टोयोटा फॉर्च्यूनर की जगह आपके पास कौन सा ऑप्शन है जिसका साइज फॉर्च्यूनर जितना है और कीमत फॉर्च्यूनर से आधी है। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की एक ऐसी MPV है जिसकी लंबाई टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी है। इस कार का नाम Maruti Suzuki Invicto है। कितनी है इस कार की कीमत और दोनों ही कारों में कितना अंतर हैं? आइए जानते हैं...
साइज व सीटिंग ऑप्शन्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 7 और 8 दो सीटिंग ऑप्शन में खरीदा जा सकता है लेकिन टोयोटा फॉर्च्यूनर केवल आप लोगों को 7 सीटर ऑप्शन में ही मिलेगी। इनविक्टो की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4755mm, 1850mm और 1795mm है।
लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई
वहीं दूसरी ओर Fortuner की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 4795mm, 1855mm और 1835mm है। दोनों ही गाड़ियों के डाइमेंशन से ये तो साफ है कि इनविक्टो का आकार फॉर्च्यूनर के आसपास है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में 296 लीटर का तो वहीं मारुति सुजुकी इनविक्टो में 239 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
माइलेज डिटेल्स
हाइब्रिड सिस्टम के साथ इनविक्टो में 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 152bhp पावर और 188Nm टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है ये MPV एक लीटर तेल में 23.24 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
पेट्रोल व डीजल वेरिएंट
वहीं, फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट में 2694cc डुअल VVT-i इंजन मिलेगा जो 166bhp पावर और 245Nm टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉर्च्यूनर का पेट्रोल वेरिएंट 10km/l तो वहीं डीजल वेरिएंट 14.27km/l का माइलेज देता है।
सेफ्टी फीचर्स
इनविक्टो में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट ISOFIX सपोर् और व्हीकल स्टैबलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
एंटी थेफ्ट अलॉर्म
वहीं, दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टैबलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, स्पीड ऑटो लॉक विद इमरजेंसी अनलॉक, चाइल्ड सीट ISOFIX सपोर्ट और एंटी थेफ्ट अलॉर्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Price in India
मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत 25.51 लाख (एक्स- शोरूम) से 29.22 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) तक है। वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस वेरिएंट की कीमत 33 लाख 78 हजार रुपए (एक्स- शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 51 लाख 94 हजार रुपए (एक्स- शोरूम) है।