मध्य प्रदेश के मेहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
53 सीटर बस में करीब 45 यात्री सवार थे
जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज से नागपुर जा रही थी, तभी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे नादन देहात थाना एरिया में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। 53 सीटर बस में करीब 45 यात्री सवार थे।
JCB की मदद और गैस कटर से बस काटकर निकाले गए फंसे यात्री
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई और कई यात्री सीके कारण बस में ही बुरी तरह फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 3 , 4 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ।
4 मृतकों की हुई पहचान
- लल्लू यादव पिता राम अवतार यादव (60) प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
- राजू उर्फ प्रांजल पिता जितेंद्र (18) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- अम्बिका प्रसाद पिता मोतीलाल (55) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- गणेश साहू पिता अजय कुमार साहू (2) नागपुर, महाराष्ट्र
- पांच मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।