कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए एक नई समस्या आ गई है। खासतौर पर जो विद्यार्थी पंजाब से हैं वो स्टडी वीजा लेकर पक्के तौर पर वहां रहने गए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ-साथ तमाम विदेशी छात्रों पर एक्शन की तैयार कर ली है जिसके कारण छात्र परेशान हो गए हैं।
छात्रों को भेजे जा रहे ई-मेल
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार जो छात्र कनाडा में पढ़ रहे हैं उन्होंने खुद बताया कि हमें ई-मेल मिल रहे हैं जिसमें उनको स्टडी परमिट वीजा और शैक्षिक रिकॉर्ड जैसे जरुरी दस्तावेजों को फिर से जमा करवाने के लिए कहा है। इसमें उनके नंबर और अटेंडेंस भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पड़ रहे हैं ऐसे में एकदम से आए ई-मेल के कारण छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं।
पहले भी किया गया था परेशान
पिछले हफ्ते भी पंजाब के छात्रों को ऐसी ही कई सारे ई-मेल भेजे थे। कुछ छात्रों को अपने क्रेडेंशियल देने के लिए व्यक्तिगत रुप से आईआरसीसी कार्यालयों में जाने के लिए भी कहा गया था। यदि यह छात्र समय पर इन सभी नियमों का पालन नहीं करते तो उनका वीजा भी रद्द हो सकता है। इन सभी के चलते बच्चों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।