पंजाब के बठिंडा के गांव रायकेकला में इंफेक्शन और ठंड से एक हफ्ते में करीब 100 पशुओं की मौत हो गई। फिलहाल डॉक्टरों की टीम मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं पशुओं की लगातार हो रही मौत से पशुपालक काफी परेशान और दहशत में हैं।
डॉक्टर घर-घर जाकर कर रही पशुओं का जांच
वहीं डॉक्टरों की टीम गांव में घर-घर जाकर बीमार पशुओं का जांच कर रही है। वहीं गांव वालों ने आरोप लगाते हुए कहा समय पर डॉक्टरों की ओर से पशुओं को टीकाकरण नहीं किया गया था। जो करीब 2 महीने पहले होना था । इसके साथ ही ना ही गांव में अस्पताल के अंदर डॉक्टर मिलते हैं । ऐसे में पशुओं का इलाज लोग कहा करवाने जाए।
रिपोर्ट के बाद पता लगेगा मौत का कारण
डॉक्टर के मुताबिक, अभी तक उनके सामने 30 मृतक पशुओं की गिनती सामने आई है। हालांकि अभी जांच की जा रही है। जालंधर से भी डॉक्टरों की टीम सैंपल लेकर गई है। रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है कि पशुओं की मौत का कारण क्या है।