बठिंडा में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्चे को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। दोनों ने ही यह बच्चा हरियाणा के एक दंपति को झूठ बोलकर बेचा और उनसे 1.35 लाख रुपए वसूल लिए। जब इस बारे में आरोपी महिला के पति को पता चला तो उसने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2018 में की शादी, महिला दो बेटों ने दिया जन्म
इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित पति ने भारत भूषण ने बताया कि उसकी 2018 में सुखविंदर कौर से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बेटों का जन्म हुआ। पर इस दौरा पत्नी का सुमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा। जिस कारण आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ा होना शुरू हो गया।
2022 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की
पीड़ित पति ने आगे बताया कि इस घरेलू कलह से तंग आकर दोनों साल 2022 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की। जिस कारण बड़े बेटे की कस्टडी मेरे पास आ गई और जबकि छोटे बेटे की जिम्मेदारी पत्नी को मिल गई। इस दौरान उसे पता चला कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर छोटे बेटे को डेढ़ लाख रुपए में हरियाणा के दंपति को बेच दिया।
सभी आरोपी अलग-अलग जिलों से
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जगतार सिंह ने कहा कि आरोपी महिला सुखविंदर कौर ने अपने प्रेमी सुमनदीप सिंह, दलजीत कौर व उसके पति अमरजीत सिंह, मनप्रीत कौर, लक्ष्मी व उसके पति ने एक लाख 35 हजार रुपए में हरियाणा के दंपति को बच्चा बेच दिया। ये सभी आरोपी अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं।
प्रेमी ने पति बन किया बच्चे का सौदा
जांच में यह भी सामने आया है कि महिला के प्रेमी सुमनदीप सिंह ने बच्चे के लेन-देन के दौरान खुद को सुखविंदर कौर का पति बताया। उसने एग्रीमेंट पर पति भारत भूषण बनकर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। बच्चे को बरामद कर लिया गया है। आरोपी सुखविंदर कौर, सुमनदीप सिंह, दलजीत कौर, अमरजीत सिंह, मनप्रीत कौर, लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।