संसद में आज जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और लुधियाना से भाजपा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच जमकर बहस देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना भी साधा। चन्नी ने बिट्टू से कहा कि आपके दादा शहीद हुए थे, वे उस दिन नहीं मरे थे। वह उस दिन मरे जब आपने कांग्रेस को छोड़ा।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि मेरे दादा जी सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी, न कि कांग्रेस के लिए। चन्नी गरीबी की बात कर रहे, अगर चन्नी पंजाब के सबसे अमीर और भ्रष्ट आदमी न हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। चन्नी हजारों करोड़ों रुपए के मालिक हैं।
पंजाब के दोनों नेताओं के बीच संसद में चल रही इस नोंक-झोंक के कारण संसद को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद ही यह मामला शांत हो पाया। संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर चन्नी ने केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे को लेकर घेरना शुरू कर दिया।