चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाके की गूंज अभी खत्म नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर आतंकी गोल्डी बराड़ के साथ गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर से चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की धमकी डे डाली है। इसकी जानकारी खुद रोहित ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।
फेसबुक पोस्ट के साथ दी धमकी
अपनी फेसबुक पोस्ट में रोहित ने लिखा कि इसे सिर्फ कोरी धमकी मत समझ लेना हम जो भी बोलते हैं वो करते भी हैं उसने कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पहले हुए धमाके सिर्फ छोटे से डेमो ही थे। अगर उनको टैक्स नहीं दिया तो ऐसे बड़े धमाके होंगे कि शहर के क्लब ही बिखर जाएंगे। रोहित गोदारा की पोस्ट के बाद अब सभी क्लब संचालकों में खलबली मच गई है।
गुरुग्राम पुलिस ने फेसबुक अकाउंट किया ब्लॉक
जैसे ही इस मामले की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को मिली है उन्होंने कार्रवाई करते हुए फेसबुक अकाउंट ही ब्लॉक कर दिए हैं और यह पोस्ट भी डिलीट करवा दी है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से शहर के क्लब संचालकों और कारोबारियों से भी रंगदारी की मांग की जा रही है। कई क्लब संचालकों को तो धमकी भी दे दी है कि यदि उन्हें समय पर रंगदारी नहीं दी तो उनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
हरियाणा के गुरुग्राम से बम धमाकों का कनेक्शन
वीरवार को शेयर की गई पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा भी है कि जुआ, सटोरिए, बुकी, हवाला कारोबारी, डांस बार और क्लब चलाकर गरीब लोगों का खून चूसने और टैक्स चोरी करके करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं। ऐसे में उन सभी को टैक्स भी देना पड़ेगा वहीं चंडीगढ़ बम धमाकों का हरियाणा के गुरुग्राम से भी कनेक्शन हो सकता है क्योंकि जानकारी की मानें तो सामने आया भी है कि गुरुग्राम में बम फैंकने आए तीनों आरोपी हिसार से बम को लेकर आए थे।
पुलिस अधिकारी इस मामले में नहीं बोल रहे कुछ
गुरुग्राम में जो बम फैंकने अधिकारी आए थे उन्हें दुबई या फिर किसी दूसरे देश में से बम धमाके को भी टारगेट दिया गया था। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते। इससे पहले सेक्टर-29 में स्थित वेयर हाउस और टाय बाक्स क्लब को 15 दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गिरोह से गैंगस्टर के साथ गोदारा ने फोन करके एक-एक करोड़ रुपये और 30 प्रतिश्त हिस्सा भी मांगा था। जब उन्होंने हिस्सा देने से मना कर दिया तो बम से हमला करने की भी धमकी दी थी।