उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 यूट्यूबर्स की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात हसनपुर गजरौला रोड पर एक आर्टिका और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में 4 यूट्यूबर्स की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे के बाद से सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे वापस
बताया जा रहा है की चारों 4 यूट्यूबर्स उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर से एक दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर वापस अपने घर गजरौला लौट रहे थे, लेकिन कोतवाली हसनपुर के मनोटा चौकी के तहत आने वाले इलाके में हादसे का शिकार हो गए।
Round 2 World पर बनाते थे कॉमेडी वीडियो
मारे गए चारों यू-ट्यूबर्स के यू-ट्यूब चैनल का नाम Round 2 World बताया जा रहा है, जिसमें वो कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे। इसके साथ ही उनके यू-ट्यूब चैनल को 2.06 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। चारों ट्यूबर्स की पहचान शाहरूख, सलमान, शाहनवाज़ और सहाफत के रूप में हुई है।