Stray Star Can Become a Trouble-Shooter : एक समय आएगा पृथ्वी और यहां तक कि सूर्य भी हमेशा एक जैसे नहीं रहेंगे। सूर्य खत्म हो जाएगा और पृथ्वी को अपने दायरे में नहीं रख पाएगा और पृथ्वी सौरमंडल से मुक्त हो जाएगी। उससे भी काफी पहले एक समय ऐसा आएगा जब सूर्य से और भी अधिक रोशनी और गर्मी पृथ्वी पर पहुंचेगी और महासागर वाष्पीकृत होकर खत्म हो जाएंगे और इससे पृथ्वी पर इंसानों सहित जीवन का नामोनिशान मिट जाएगा। महाविनाश की स्थिति करीब एक अरब साल के बाद पैदा होगी और पृथ्वी पर जीवन का यह अंजाम एक तरह से अटल है निश्चित है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ बॉर्डो और एरिजोना के टक्सन में प्लैनेटरी साइंस इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के अध्ययन में पाया गया है कि इस स्थिति से बचाव संभव है। वहीं मंथली नोटेसेस ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी में प्रकाशित अध्ययन में दर्शाया गया है कि कैसे एक आवारा तारा इन हालातों से इंसानों को बचा सकता है।
तारा गुजरने के 1200 सिम्यूलेशन
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने करीब 1200 सिम्यूलेशन किए और यह जानने का प्रयास क्या होगा जब पृथ्वी से 100 एस्ट्रोनॉमिकल ईकाई (पृथ्वी-सूर्य के बीच की दूरी) के पास से गुजर जाए। इन सिम्यूलेशन में सबसे बड़ी बात जो पता चली वह यह कि हमारा सौरमंडल बहुत ही शानदार तरीके से स्थिर है और 92 फीसद मामलों में इसके पास से ऐसा तारा गुजरने से भी वह स्थिर रहेगा।
सौरमंडल के पास से गुजरने पर
इस अध्ययन के प्रमुख लेखक और फ्रांस की बॉर्डो यूनिवर्सिटी की सीन रेमंड का कहना है कि उन्हें लग रहा था कि और भी बहुत कुछ होगा क्योंकि ग्रहों की कक्षा से उलझना आसान काम नहीं है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने सिम्यूलेशन में 0.28 फीसद यह संभावना भी पाई कि तारा पृथ्वी को उसकी कक्षा से बाहर निकाल कर शीतोष्ण इलाके में ले जाएगा. कुछ सिम्यूलेशन में पृथ्वी सौरमंडल में रहेगी लेकिन फिर वह प्लूटो के आगे पहुंच जाएगी जिसकी कक्षा 10 फीसदी ठंडी है।
सबसे बुरी स्थिति से दूर रहेगी
एक अन्य सिम्यूलेशन में पृथ्वी सौरमंडल से बाहर निकल कर अंतरतारकीय अंतरिक्ष में, करीब 2 अरब प्रकाशवर्ष दूर ऊर्ट बादलों में पहुंच जाएगी या फिर अंतरिक्ष में एक मुक्त ग्रह की तरह विचरण करने लगेगी। यह अजीब लग सकता है कि लेकिन यह सबसे बुरी स्थिति नहीं होगी। यदि ग्रह में हाइड्रोजन के ठीक ठाक मोटे वायुमंडल हों तो, मुक्त तैरते हुए ग्रह भी इतनी ऊष्मा पकड़ कर सकते हैं कि उनमें तरल पानी सतह पर कायम रह सके।
तो पृथ्वी खुद-ब-खुद नहीं बचेगी
जब तारे ने पास से गुजरते हुए पृथ्वी को पकड़ लिया तो ऐसे हालात में पृथ्वी खुद ब खुद नहीं बचेगी बल्कि वह चंद्रमा या शुक्र से टकरा जाएगी। रेमंड का कहना है कि ताश की दो गड्डियों में से दो हुकुम के इक्के हासिल करने या दो डाइस से 10 अंक लाने जितना संभावित है। इस बात की केवल एक फीसदी संभावना है कि कोई तारा अगले एक अरब सालों में हमारे सौरमंडल के पास से गुजरे और सिम्यूलेशन दर्शाते हैं कि 350 में से एक संभावना है कि पृथ्वी एक आवासीय दायरे में फेंक दी जाएगी।