महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें महिलाओं को 2100 रुपए, 25 लाख नौकरियां और किसानों की कर्जमाफी जैसे कई वादे किए हैं। इसके साथ ही स्किल सेंटर्स खोलने का ऐलान किया गया है।
बीजेपी के वादों की लिस्ट
1. किसानों का कर्ज माफ
2. 25 लाख नौकरियां
3. छात्रों को ट्यूशन फीस के तौर पर 10 हजार रुपये महीना दिया जाएगा।
4. लाडली योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे।
5. युवाओं के लिए स्किल सेंटर खोल जाएंगे।
6. किसानों को एमएसपी की भरपाई के लिए भावांतर योजना का लाभ दिया जाएगा।
7. ओबीसी/एससी/एसटी को बिना ब्याज के 15 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
8. 50 लाख लखपति दीदी बनाई जाएगी।
9. सोयाबीन की फसल के लिए 6 हजार रुपये एमएसपी दी जाएगी।
10. फ्री राशन स्कीम में इजाफा।
11.बिजली बिलों में 30 प्रतिशत छूट मिलेगी।
12. बुजूर्गों को 2100 रुपये पेंशन दी जाएगी।
13. 45 हजार गांवों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
14 शेतकारी सम्मान योजना के तहत 15000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।