With the win against South Africa, India also captured the series : भारत और दक्षिण अफ्रीका महिलाओं के बीच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया दूसरा वनडे रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बन गया। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में पहला मौका रहा, जब चार बैटर्स ने शतक जड़े हो। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड्स बने। इस मुकाबले में कुल 646 रन बने और 9 विकेट गिरे। भारतीय टीम ने करीबी मैच 4 रन से जीतकर सीरीज भी अपने कब्जे में की।
भारत ने 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए
बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका सीरीज बराबर करने के करीब थी, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर उनके लिए 'चाणक्य' साबित हुई। वस्त्राकर ने चाणक्य की तरह अपने दिमाग का बखूबी उपयोग किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बताते चले कि भारत ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 315 रन बना चुकी थी।
मैच जीतने के लिए 11 रन की दरकार थी
मेहमान टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 11 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट बचे थे। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लक्ष्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी 24 साल की पूजा वस्त्राकर को दी। चलिए आपको आखिरी 6 गेंदों की रोमांचक कहानी बताते हैं। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 11 रन दरकार और उसके 6 विकेट भी बचे थे। लौरा वोलवार्ट स्ट्राइक पर थी जबकि गेंद पूजा वस्त्राकर के हाथों में थी।
पहली गेंद - पूजा वस्त्राकर टू लौरा वोलवाट - 1 रन।
दूसरी गेंद - पूजा वस्त्राकर टू नादिने डी क्लर्क - 4 रन।
तीसरी गेंद - वस्त्राकर टू डी क्लर्क - विकेट। कहानी में आया ट्विस्ट।
चौथी गेंद - पूजा वस्त्राकर टू नोंडुमिसो, विकेट। पूजा वस्त्राकर हैट्रिक लेने के करीब पहुंची। लगातार दो गेंदों में चटकाए दो विकेट।
पांचवीं गेंद - वस्त्राकर टू रिडर - 1 रन बाई का। धीमी गति की गेंद, डी रिडर स्कूप खेलने गईं, लेकिन चूक गईं।
छठी गेंद - वस्त्राकर टू वोलवार्ट - 0 रन। भारत को पूजा वस्त्राकर ने जीत दिलाई।
भारत ने 4 रन के अंतर से मैच जीता
आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर पटकी और वोलवार्ट के बल्ले का गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ। भारत ने 4 रन के अंतर से मैच जीता। बहुत ही रोमांचक मैच, यादगार मैच। बता दें कि भारत ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बना सकी। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे रविवार को खेला जाएगा।