Mitchell Starc gave a befitting reply to the critics with his performance : केकेआर की टीम ने तीसरी बार आईपीएल फाइनल में कब्जा कर लिया है। मिचेल स्टार्क ने अपने पिछले 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई। इस सीजन के क्वॉलीफायर मैचों और फाइनल मैच में मिचेल स्टार्क ने अपना जलवा बिखेर दिया। मिचेल स्टार्क को क्वॉलीफायर 1 और फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
वापसी कर हैरान कर दिया
मिचेल स्टार्क ने लगभग 8 साल बाद आईपीएल में वापसी की थी वो भी आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर जिससे उनके ऊपर और भी दबाव था। इस सीजन की शुरुआत मिचेल स्टार्क के लिए कुछ खास नही रही जिसके बाद उनको एक मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। यहां सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क का मजाक तक बनाया गया लेकिन मिचेल ने उसके बाद वापसी की औॅर सभी को हैरान कर दिया।
मिचेल का बना था मजाक
आईपीएल के इतिहास में जब मिचेल स्टार्क को जब केकेआर की टीम ने सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर अपने टीम में शामिल किया तो कई सवाल खड़े हुए। केकेआर की टीम मैनेजमेंट पर भी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे। वही स्टार्क की आवाज की जगह हरियाणवी लहजे में एक इंस्टाग्राम रील भी खूब वायरल हुआ जिसमें वो बोल रहे है मजा ही मजा, आईपीएल में अपनी 24.75 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड कीमत का लुत्फ उठा रहा हूं।
अहम दिनों में अच्छा प्रदर्शन
फाइनल मैच में अभिषेक की विकेट को शायद ही कोई जल्द ही भुला पाएगा। इसके साथ ही इस तरह से टी20 विश्व कप से पहले स्टार्क के फॉर्म में आने से सभी टीमों के लिए ये खतरे की घंटी बज गई है। स्टार्क ने कहा भी कि विश्व कप या आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आपको 30 विकेट लेने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि दो या तीन महत्वपूर्ण दिनों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है।